IDSA ISSUE BRIEFS

You are here

पाकिस्तान में आम चुनाव एवं सरकार गठन: एक विश्लेषण

Dr Ashish Shukla is Associate Fellow at Manohar Parrikar Institute for Defence Studies and Analyses.
  • Share
  • Tweet
  • Email
  • Whatsapp
  • Linkedin
  • Print
  • March 20, 2024

    सारांश

    प्रमुख विपक्षी दल पी.टी.आई. ने 8 फरवरी 2024 को हुए आम चुनावों में बड़े स्तर पर धांधली का आरोप लगाते हुए इस्लामाबाद की केंद्र सरकार को जनमत चोर की संज्ञा दी है| पी.एम.एल.-एन. के शाहबाज़ शरीफ के नेतृत्व में गठित यह सरकार वास्तव में एक अल्पमत की सरकार है जिसे पी.पी.पी. ने बाहर से समर्थन दिया है| इस सरकार की स्थिरता पी.पी.पी. की बैसाखी के साथ-साथ सुरक्षा अधिष्ठानों के आशीर्वाद पर निर्भर मानी जा रही है| वर्तमान समय में पाकिस्तान के समक्ष उपस्थित चुनौतियों की प्रकृति को देखते हुए यह कहना अतिसंयोक्ति न होगा कि शाहबाज़ शरीफ के सर पर कांटो का ताज सुसज्ज्ति है जिसे हवा का एक मामूली झोंका भी आसानी से गिरा सकता है|

    Top